कार लुटेरों ने दारोगा की छाती में मारी गोली, साथी बदमाश को छुड़ाकर हुए फरार

मेरठ में आज सुबह लुटेरों ने एक दरोगा को छाती में गोली मार दी। वारदात उसे वक्त हुई जब सब इंस्पेक्टर मुनेश सिंह अपनी टीम के साथ लूटी गई कार का पीछा कर रहे थे। पुलिस टीम ने खड़ी हुई कार से एक बदमाश को दबोच लिया। इसके बाद पुलिस को देखकर भागे दोनों बदमाश वापस आए और दरोगा को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल दरोगा मुनेश सिंह गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती है।

वारदात मेरठ के कंकड़खेड़ा इलाके की है। यहां हाईवे पर स्थित एचआर गार्डन बारात मंडप से रात करीब 1 बजे एक सेंट्रो गाड़ी लूटी गई। संयोग से गाड़ी में जीपीएस लगा था। गाड़ी के मालिक अपनी शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे। इसके बाद जीपीएस की मदद से गाड़ी की तलाश शुरू की गई थी।

दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे से लूटी गई कार की लोकेशन शहर के दिल्ली रोड पर जली कोठी के पास मिली। कंकरखेड़ा थाने के सब इंस्पेक्टर मुनेश सिंह अपनी टीम के साथ इस कार की तलाश कर रहे थे। जली कोठी पहुंचने पर कार की लोकेशन फिर से मूवेबल हो गई। वह हाईवे की तरफ लौटकर कार की नई लोकेशन मिलने का इंतजार करने लगे। रात करीब 3:30 बजे कार की लोकेशन नेशनल हाईवे पर लाल मोहम्मदपुर रोड पर ग्रैंड रिवेरा के पास मिली। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कार खड़ी हुई थी।

भागते लुटेरे लौटे और पुलिस के सामने आकर चलाई गोलियां-

सब इंस्पेक्टर मुनेश सिंह ने अपनी पांच सदस्य टीम के साथ कार को घेरा तो दो बदमाश उसमें से निकलकर भागे। आसपास अंधेरा था इसलिए पुलिस टीम उनका दूर तक पीछा नहीं कर सकी। एक बदमाश कार में बैठा हुआ था। वह निकल पाता उससे पहले ही पुलिस ने उसे धर दबोचा।

अपने साथी को पुलिस के हाथों पकड़े जाता देख भाग रहे लुटेरों का दुस्साहस जागा और वह अचानक लौट आए। बदमाशों ने सब इंस्पेक्टर मुनेश सिंह को टारगेट करके सीधे गोलियां चलाना शुरु की। 7 मिनट के दरमियान करीब आधा दर्जन से ज्यादा राउंड गोलियां चली जिनमें से एक गोली सब इंस्पेक्टर मुनेश सिंह की छाती में लगी।

फायरिंग के बीच भाग गया पकड़ा गया लुटेरा-

अचानक हुई इस फायरिंग के लिए पुलिस वाले तैयार नहीं थे। वह अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे और इसी दौरान पकड़ा गया बदमाश उनके हाथ से छूटकर जाता रहा। इसके बाद तीनों बदमाश लूटी गई कार को मौके पर छोड़कर ही फरार हो गए।

पुलिस पर हुए इस हमले की खबर जिले के आला अफसरों को दी गई। सब इंस्पेक्टर मुनेश सिंह के साथी पुलिसकर्मियों ने उन्हें किसी तरह प्राथमिक उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया। तब तक सब इंस्पेक्टर मुनेश सिंह के सीनियर्स भी वहां पहुंच चुके थे। हालत गंभीर थी इसलिए उनको तत्काल गाजियाबाद के मैक्स अस्पताल ले जाया गया।

आपरेशन के बाद वेंटीलेटर पर है दारोगा मुनेश सिंह-

करीब 4 घंटे तक आज मुनेश सिंह का ऑपरेशन चला। चिकित्सीय टीम ने फिलहाल उन्हें वेंटिलेटर पर रखा है और उनके स्वास्थ्य की लगातार निगरानी कर रही है।

एसएसपी मेरठ रोहित सिंह सजवान के मुताबिक आरोपी बदमाशों की शिनाख्त कर ली गई है। उनकी धर पकड़ के लिए कई टीमें जुटी हुई है। हम जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लेंगे।

Related Articles

Back to top button