Chardham Yatra: मौसम विभाग का अलर्ट, सीएम धामी ने किया यात्रियों से निवेदन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति में कई बार यात्रा को रोकने का काम भी किया जा रहा है,

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए अलर्ट को देखते हुए यात्रियों से भी संयम बरतने की अपील की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति में कई बार यात्रा को रोकने का काम भी किया जा रहा है, इसलिए यात्रियों से भी लगातार निवेदन किया जा रहा है कि वह जब भी उत्तराखंड में आए संयम बरतें ताकि उनकी यात्रा मंगलमय हो सके।

मौसम विभाग के अनुसार आज देहरादून सहित पूरे प्रदेश में हल्की और मध्यम बारिश हो रही है उसी प्रकार से आज रात देहरादून सहित टिहरी और पौड़ी सहित कुमाऊं के नैनीताल और बागेश्वर क्षेत्र के कुछ स्थानों में तेज बारिश की संभावना है। जिस तरह से आज प्रदेश भर में हल्की और मध्यम बारिश हो रही है उसी प्रकार से आज रात देहरादून सहित टिहरी और पौड़ी सहित कुमाऊं के नैनीताल और बागेश्वर क्षेत्र के कुछ स्थानों में तेज बारिश की संभावना है। इसके साथ ही इन क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ साथ बिजली गिरने की भी संभावनाएं हैं।

वही 28 जून से अब यह गतिविधियां और ज्यादा बढ़ने जा रही हैं नैनीताल, चंपावत, पौड़ी, टिहरी, देहरादून में, बागेश्वर में तेज बारिश की संभावना है। पहाड़ी क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ साथ बारिश भी ज्यादा होने की पूरी संभावना है। इसके साथ ही एहतियातन तौर पर कहा गया है कि अगर हो सके तो कम से कम ट्रैवल करें, अगर कहीं पर बहुत ज्यादा बारिश हो रही है तो कुछ देर बारिश को धीमी होने दें उसके बाद ही निकले।

Related Articles

Back to top button