चिराग पासवान ने किया बड़ा एलान, पिता रामविलास पासवान के परंपरागत सीट हाजीपुर से लड़ेंगे चुनाव

हाजीपुर सीट पर रामविलास पासवान का बहुत पुराना दबदबा रहा है। चिराग पासवान के पिता दिवंगत रामविलास पासवान हाजीपुर सीट से 9 बार सांसद रहे।

NDA के बिहार में सीट शेयरिंग के ऐलान के बाद से ही सियासी गलियारों में हलचल तेज है। अब सीट बंटवारे के दो दिन बाद चिराग पासवान ने बड़ा ऐलान करते हुए सियासी हलकों में चर्चाओं का माहौल गर्म कर दिया है। बुधवार यानी 20 मार्च को चिराग पासवान ने ऐलान करते हुए बताया कि वो अपने पिता राम विलास पासवान की परंपरागत हाजीपुर सीट से ही चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

दरअसल, हाल ही में बीजेपी के गठबंधन वाली पार्टी NDA ने बिहार लोकसभा सीटों को लेकर बंटवारे का ऐलान किया था। इस बंटवारे के तहत BJP 17 सीटों पर, JDU 16 सीटों पर, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 5 सीटों पर, जीतन राम मांझी की पार्टी HAM और राष्ट्रीय लोक जनता दल को 1-1 सीट दी गई है।  

बता दें, हाजीपुर सीट पर चिराग के पिता रामविलास पासवान का बहुत पुराना दबदबा रहा है। चिराग पासवान के पिता दिवंगत रामविलास पासवान हाजीपुर सीट से 9 बार सांसद रहे। साल 1984 और 2009 का चुनाव छोड़कर वो यहां से सभी चुनावों में विजयी रहे हैं। रामविलास यहां से करीब 9 बार सांसद रहे हैं। आखिरी बार वर्ष 2014 में उन्होंने यहां से लोकसभा चुनाव की कमान संभाली, फिर वो राज्यसभा में चले गए। इसके बाद 2019 में उनके छोटे भाई पशुपति पारस ने यहां से सांसद का पद संभाला था।

Related Articles

Back to top button