विधानसभा भर्ती मामले में सीएम धामी का बड़ा फैसला, विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा विवादित भर्तीयों को करें निरस्त

उत्तराखंड विधानसभा में खुली भर्ती मामले में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम धामी ने विधानसभा नियुक्तियों के मामले में विधानसभा अध्यक्ष रितु भूषण खंडूरी को पत्र लिखकर आग्रह किया है

उत्तराखंड विधानसभा में खुली भर्ती मामले में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम धामी ने विधानसभा नियुक्तियों के मामले में विधानसभा अध्यक्ष रितु भूषण खंडूरी को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि अनियमितता मिलने पर इन भर्तियों को निरस्त करें। उन्होने कहा कि सुशासन हमारा ध्येय है और हम इस पर अटल हैं।

विधानसभा में जिस तरह तथाकथित लोगों को नौकरी देने का मामला सामने आ रहा है, उस गंभीरता को देखते हुए सीएम धामी ने विधानसभा अध्यक्ष रितु भूषण खंडूरी को पत्र लिखकर आग्रह किया है। उन्होने कहा इस विषय में विधि सम्मत कार्रवाई करें, भविष्य में होने वाली नियुक्तियाँ पारदर्शी नीति बने, भर्तियों में किसी भी प्रकार की अनियमितता ना हो, सुशासन हमारा ध्येय है और हम इस पर अटल हैं।

विधानसभा मे बैक डोर से लगी नेताओं के रिश्तेदारों की नौकारियों पर हो रहें खुलासे के बाद राजनैतिक हलको मे हड़कंप मचा हैं। इसी क्रम में आज सीएम पुष्कर धामी ने विधानसभा भर्तियों के मामले में विधानसभा अध्यक्ष रितु भूषण खंडूरी को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि विधान सभा सचिवालय में की गई विवादित नियुक्तियों की उच्च स्तरीय जाँच करा कर अनियमितता पायी जाने वली सभी नियुक्तियों को निरस्त करें।

Related Articles

Back to top button
Live TV