
यूपी में भारी बारिश कहर बन कर टूट पड़ी है. राज्य के देवरिया सूबे से रविवार को एक बेहद दुखद खबर सामने आई. भारी बारिश के वजह से यहां एक दुखद हादसा हो गया. शहर के अंसारी रोड स्थित दो मंजिला मकान भारी बारिश की वजह भरभराकर गिर गया जिसमें 4 लोग दब गए.
घटना की सूचना पाकर पुलिस और फायर ब्रिगेड ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. घटनाक्रम के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे के बाद मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने 1 महिला को किसी तरह मलबे से बाहर निकाल लिया. हालांकि तीन लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं.
वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसाग्रस्त मकान कुलदीप बरनवाल का है, जिन्होंने मकान को किराए पर दिया था. इस किराए के मकान में प्रभावती, दिलीप, पायल और चांदनी रहते थे. प्रभावती को तो किसी तरह से निकाल लिया गया, लेकिन तीन लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं.
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लिया और मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की. सीएम योगी ने हादसे को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की और घटना को बेहद दुखद बताया. उन्होंने आपदा राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की और घायलों के बेहतर उपचार के निर्देश दिए.