बाढ़ के कारण हुई जनहानि को लेकर सीएम योगी ने जताया दुःख, आपदा राशि तेजी से वितरित करने लिए दिए निर्देश

सीएम योगी ने बाढ़ के चलते इन जिलों में हुए जनहानि को लेकर गहरा शोक जताया और दिवंगत लोगों के परिजनों को तत्काल आपदा सहायता राशि दिए जाने के निर्देश दिए. सीएम योगी ने बढ़ में मरे लोगों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं में घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिये.

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ का प्रकोप बरपा है. ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद शुक्रवार को सरयू नदी की बाढ़ से प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को राहत-बचाव कार्यों को तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए.

साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में बाढ़, आकाशीय विद्युत और डूबने से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया. दरअसल, प्रदेश के इटावा, कासगंज, फिरोजाबाद और हमीरपुर जिलों में बाढ़ के चलते भारी जनहानि हुई है. वहीं बलरामपुर, शाहजहांपुर, मैनपुरी और हरदोई में आकाशीय विद्युत के चलते और प्रयागराज में डूबने से अत्यधिक मौतें हुई हैं.

सीएम योगी ने बाढ़ के चलते इन जिलों में हुए जनहानि को लेकर गहरा शोक जताया और दिवंगत लोगों के परिजनों को तत्काल आपदा सहायता राशि दिए जाने के निर्देश दिए. सीएम योगी ने बढ़ में मरे लोगों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं में घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिये.

बता दें कि बाढ़ के चलते इटावा में 10, कासगंज में 01, फिरोजाबाद में 03 और हमीरपुर में 01 जनहानि हुई है. वहीं बिजली गिरने से बलरामपुर में 01, शाहजहांपुर में 01, मैनपुरी में 02 और हरदोई में 01 जनहानि हुई है. जबकि प्रयागराज में डूबने से 01 लोग की मृत्यु हुई है वहीं बलिया में डूबने से 02 व्यक्ति लापता हैं.

Related Articles

Back to top button