सड़क सुरक्षा को लेकर सीएम योगी ने अधिकारियों संग की बैठक, दिए जरुरी दिशा निर्देश..

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री इन दिनों विभागों की समीक्षा बैठक कर उनको जरुरी दिशा निर्देश जारी किए और इसी क्रम में आज सीएम ने कई विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. सीएम ने पुलिस ने यातायात और शिक्षा समेत अन्य विभागों को समन्वय स्थापित कर जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए है। और स्कूली बच्चों में यातायात के प्रति जागरूकता लाने के लिए विशेष आयोजन करने के निर्देश दिए है।

Koo App
सड़क सुरक्षा के व्यापक महत्व को देखते हुए पुलिस, यातायात, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, परिवहन, नगर विकास, पीडब्ल्यूडी आदि संबंधित विभागों के परस्पर समन्वय के साथ जागरूकता अभियान की कार्ययोजना तैयार की जाए18 मई को इस कार्ययोजना के साथ प्रदेश के सभी नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ संवाद होगा, जिसके उपरांत सड़क सुरक्षा अभियान प्रारंभ होगा: #UPCM @myogiadityanath Chief Minister Office, Uttar Pradesh (@CMOfficeUP) 17 May 2022

सीएम योगी ने सड़क सुरक्षा के व्यापक महत्व को देखते हुए पुलिस, यातायात, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, परिवहन, नगर विकास, पीडब्ल्यूडी आदि संबंधित विभागों के परस्पर समन्वय के साथ जागरूकता अभियान की कार्ययोजना तैयार की जाए. 18 मई को इस कार्ययोजना के साथ प्रदेश के सभी नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ संवाद होगा, जिसके उपरांत सड़क सुरक्षा अभियान प्रारंभ होगा।

Related Articles

Back to top button