रबी उत्पादकता समीक्षा गोष्ठी-2022 का CM योगी ने किया उद्घाटन, कहा- किसानों की आमदमी दोगुना करेंगे

सीएम योगी ने कहा कि रबी की फसल प्रदेश के लिए अंत्यंत महत्वपूर्ण होती है. हम सब जानते हैं कि उत्तर प्रदेश गेहूं उत्पादन में नंबर एक पर है. प्रदेश में रबी की दूसरी फसलों के उत्पादन में उत्तर प्रदेश की बड़ी भूमिका है लेकिन समय पर खाद, समय पर बीज, समय पर पानी, समय पर तकनिकी, हर जनपद में किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र और कृषि वैज्ञानिकों से जोड़ना, ये सभी चीजें अगर एक साथ हो जाएं और सरकार ने हमें जो सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर हैं. सोमवार को सीएम योगी ने गोरखपुर में संभागीय रबी उत्पादकता समीक्षा-2022 का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में सीएम योगी ने कई बड़े बयान दिए. उन्होंने कहा कि आप सबने इस गोष्ठी के उद्घाटन पर तमाम अनुभवी कृषि वैज्ञानिकों और प्रगतिशील किसानों के सुझावों को सुना होगा.

आप में से बहुत सारे किसान अपने अनुभव से भी कई जानकारियां रखते होंगे और सांझा भी करते होंगे. सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश की आबादी का सबसे बड़ा राज्य है और खेती किसानी यहां पर आमदनी का एक प्रमुख जरिया रहा है. मैं बार-बार कहता हूं कि देश की और दुनिया की सबसे उर्वरा भूमि और जल संसाधन हमारे पास मौजूद है.

सीएम योगी ने कहा कि उर्वरता की स्थिति ये है कि 12 फीसदी हमारे पास भूमि है लेकिन देश के कृषि उत्पादन या खाद्यान का 20 फीसदी उत्पादन अकेले उत्तर प्रदेश करता है. हम इस उत्पादन को मौजूदा उत्पादन से तीन गुना अधिक बढ़ा सकते हैं लेकिन कुछ सावधानियों को उसमें रखना होगा. जैसे कि समय से बीज बोना, बीज अच्छी गुणवत्ता का हो, तकनिकी का उपयोग करते हुए अगर हम अपनी खेती किसानी को आगे बढ़ाएंगे तो कम लागत में हमें अच्छी उत्पादकता प्राप्त होगी.

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बार-बार इन चीजों को लेकर व्यापक पैमाने पर कार्यक्रम चलाए जाते हैं. किसानों की आमदनी को दोगुना करने का अभियान उसी श्रेणी का हिस्सा है. सीएम योगी ने कहा कि आज गोरखपुर, बस्ती, आजमगढ़, और देवीपाटन कमिश्नरी से जुड़े हुए प्रगतिशील किसानों को बुलाकर इस रबी गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है.

सीएम योगी ने कहा कि रबी की फसल प्रदेश के लिए अंत्यंत महत्वपूर्ण होती है. हम सब जानते हैं कि उत्तर प्रदेश गेहूं उत्पादन में नंबर एक पर है. प्रदेश में रबी की दूसरी फसलों के उत्पादन में उत्तर प्रदेश की बड़ी भूमिका है लेकिन समय पर खाद, समय पर बीज, समय पर पानी, समय पर तकनिकी, हर जनपद में किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र और कृषि वैज्ञानिकों से जोड़ना, ये सभी चीजें अगर एक साथ हो जाएं और सरकार ने हमें जो सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं.

आपने देख रहे होंगे पहली बार देश के अंदर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से किसानों को जोड़ने का काम हुआ. प्रदेश के अंदर प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के माध्यम से अकेले उत्तर प्रदेश के अंदर 21 लाख हेक्टेयर जमीनों की सिंचाई हुई और राज्य के कई जनपद इस योजना से जुड़े हुए हैं. सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के अंदर किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधा देने के लिए पीएम कुसुम योजना के तहत कृषकों को सोलर पंप दिया गया.

सीएम ने कहा कि हमने प्राकृतिक खेती के बहुत अच्छे परिणाम देखे. इसे ध्यान में रखते हुए कोरोना जैसी भयंकर महामारी के दौरान कृषि सेक्टर एक मात्र ऐसा क्षेत्र था जहां उत्पादकता बढ़ी. खेती से अन्न पैदा होता रहा तो प्रधानमंत्री ने गरीब कल्याण योजना के तहत हर गरीब को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया. यह दुनिया की सबसे बड़ी योजना थी. UP के अंदर 15 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का लाभ दिया गया.

Related Articles

Back to top button