गोरखपुर में CM Yogi ने ‘गांव चलो अभियान’ का किया शुभारंभ, इन मुद्दो पर चर्चा हुई तेज !

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में दो दिवसीय दौरे पर है. उन्होनें गोरखपुर की जनता को यूपी के विकास कार्यों के बारे में बताया है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में दो दिवसीय दौरे पर है. उन्होनें गोरखपुर की जनता को यूपी के विकास कार्यों के बारे में बताया है. उन्होनें गोरखपुर में आर 14 फरवरी को यूपी में ‘गांव चलो अभियान’ का शुभारंभ किया गया. आगे उन्होनें अपने संबोधन में कहा कि ‘गांव चलो अभियान’ में आने सौभाग्य मिला है. और सीएम नें बूथ समिति और पन्ना प्रमुखों से चर्चा की. साथ में विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर भी चर्चा हुई.

मुख्यमंत्री ने पिछली सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि पहले रजही गांव में विकास कार्य नहीं हुए थे. लेकिन अब वनटांगिया गांव में तेजी से विकास कार्य हो रहा है. 2014 से देश तेजी से बदल रहा है. देश में 2014 से योजनाएं तेजी से आगे बढ़ रही हैं. अब इस सरकार में हर गरीब तक योजना का लाभ पहुंच रहा है. उत्तर प्रदेश में पहले दंगे होते थे, आस्था का अपना होता था.

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि गोरखपुर रजही गांव में आने का मौका मिला है. और उन्होनें विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर चर्चा की. आगे सीएम योगी बोलें कि जो काम करेगा वही जनता का प्रतिनिधित्व करेगा. पहले रजही गांव में विकास कार्य नहीं हुए थे. लेकिन अब डबल इंजन की सरकार सम्मान, सुरक्षा और विकास कार्य दे रही है.

गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज 14 फरवरी के दिन खाद कारखाना परिसर में पहुंचे. वहां सीएम सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. और 1000 जोड़ों के सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री ने कहा आज 1,000 जोड़े नए जीवन में प्रवेश कर रहे है. सभी 1 हजार नव दंपतियों को शुभकामनाएं. और सांसद रवि किशन, विधायक अन्य जनप्रतिनिधि मौजूदगी में सीएम ने 252 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण किया.

Related Articles

Back to top button