यूपी के अंबेडकरनगर में कटेहरी विधानसभा के हीड़ी पकड़िया में आज रविवार को कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सीएम योगी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने। सीएम योगी ने इस दौरान विकास परियोजनाओं का लोकार्पण,शिलान्यास किया साथ ही जनसभा को सम्बोधित कर सपा पर बड़ा हमला बोला है।
सीएम योगी ने कहा आज सुरक्षा का वातावरण है, 2017 के पहले यूपी में क्या होता था, माफियाओं की समानांतर सरकारें चलती थीं, पहले गरीबों की आवाजों को दबाया जाता था, 2017 के बाद माफियाओं की छुट्टी हो गई है, समाजवादी पार्टी में गुंडों की फौज होती थी, गुंडे माफिया यमलोक की ओर प्रस्थान कर जाएंगे, बीजेपी आने के बाद माफिया भागे है,यूपी में गुंडा माफिया भाग रहे हैं।
साथ ही सपा पर तीखा हमला बोलते हुए सीएम योगी ने बोला सत्ता विरासत में मिल सकती है,बुद्धि नहीं, सरकार चलाने के लिए जज्बा चाहिए होता है, सपा सरकार में अराजकता थी, डकैत के मारे जाने के बाद सपा को दर्द हो रहा है, हमने यूपी को माफिया मुक्त प्रदेश बनाया है,आज अपराधियों का अंत हो रहा है, सत्ता चलाने के लिए दिल और दिमाग चाहिये, समाज को जाति के नाम पर बांटने की कोशिश की जा रही है ।