
महा नवमी के दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के गोरक्षनाथ पीठ में मंदिर के परंपरा के अनुरूप पूरे विधि-विधान से कन्या पूजन किया. सीएम योगी ने नवरात्र के आखिरी दिन कन्याओं के पांव पखारे और चुनरी ओढ़ाकर आशीर्वाद लिया.
मुख्यमंत्री बनने के बाद भी सीएम योगी एक राज्य के मुखिया होने के नाते अपने कर्तव्यों का निर्वहन तो करते ही हैं साथ ही गोरक्षपीठाधीश्वर होने के भी सभी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हैं. चाहें वह शारदीय नवरात्र हो या चैत्र नवरात्रि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रत्येक वर्ष पूरे विधि-विधान से नवरात्रि में कन्या पूजन करते हैं.
नवरात्रि के पहले दिन भी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गोरखपुर स्थित गोरक्षनाथ पीठ में कलश की स्थापना की. इसके साथ ही सीएम योगी का नवरात्र के नौ दिनों का व्रत शुरू हुआ. वहीं शारदीय नवरात्र के आखिरी दिन सीएम योगी ने कन्याओं का पूजन किया.
उन्होंने कन्याओं के पांव पखारे और चुनरी ओढ़ाकर जगदंबा स्वरूपाओं से आशीर्वाद मांगा. सीएम योगी ने इस दौरान सभी कन्याओं को दान दक्षिणा दिया और खुद भोजन भी परोसा. इसके साथ ही सीएम योगी का नवरात्र व्रत समाप्त हुआ.
मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम के साथ ही गोरक्षनाथ पीठ ने विजयादशमी के कार्यक्रम की शुरुआत हो गई. सीएम ने इस अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को विजयादशमी की बधाई और शुभकानाएं दी.