फेलोशिप कार्यक्रम में बोले CM योगी : ‘स्कूल चलों अभियान की निगरानी जरूरी’, अब टीम वर्क से तस्वीर बदली

आकांक्षात्मक जिलों को विकास से जोड़ा गया है. एक टीम वर्क के साथ काम किया गया है. आज देश में एक्सप्रेस-वे का निर्माण हो रहा है.

लखनऊ– CM फेलोशिप कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे. प्रगति पुस्तिका का मुख्यमंत्री ने विमोचन किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए CM बोले कि शिक्षा, स्वास्थ्य को लेकर काफी काम हुआ है.
आकांक्षात्मक जिलों को विकास से जोड़ा गया है. एक टीम वर्क के साथ काम किया गया है. आज देश में एक्सप्रेस-वे का निर्माण हो रहा है. हमारे आकांक्षात्मक जिले आगे बढ़ रहे हैं.

तेजी से जिलों में विकास कार्य हुए हैं. देश में टॉप 20 में यूपी के 8 आकांक्षात्मक जिले है.

सीएम योगी ने कहा कि बेटियों के लिए कई योजनाएं हैं.स्कूल चलों अभियान की निगरानी जरूरी. स्कूलों की व्यवस्था में सुधार किया गया. शिक्षकों, शिक्षिकाओं को मेहनत करनी होगी.बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरुक करना है. अब टीम वर्क से तस्वीर बदली है.किसानों को योजनाओं के बारे में जानकारी दें.

Related Articles

Back to top button