सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम में बोले सीएम योगी,अब महिलाओं को किसी का मोहताज नहीं होना पड़ता

गोरखपुर : महिला दिवस पर गोरखपुर में आयोजित सिलाई मशीन वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में प्रधानमंत्री बनने के साथ ही देश की नीतियों का आधार व्यक्ति, जाति, मत और मज़हब को नहीं बनाया। देश की योजनाओं का आधार गांव के गरीब, किसान, महिलाओं को बनाया और उनके माध्यम से देश को विकास की नई बुलंदियों तक पहुंचाने के लिए उन्होंने योजनाएं तैयार की.यदि परिवार में कुछ नहीं है तो सबसे ज्यादा कष्ट तो महिलाओं को भोगना पड़ता है.सरकार ने जो कार्यक्रम आगे बढ़ाए उसके केंद्र बिंदु में हमेशा महिलाओं को रखा गया.

सीएम योगी ने आगे कहा की हमारी सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने का काम कर रही है. महिलाओं के सम्मान के लिए कई योजनाएं भी चलाई जा रही है. महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रहे है.इसके साथ ही उन्होंने सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि गरीबों को फ्री राशन दिया जा रहा है.इस दौरान सीएम योगी ने 221 महिलाओं को सिलाई मशीन वितरित की.

Related Articles

Back to top button