फिल्म पृथ्वीराज पर बोले CM योगी- सभी कलाकारों ने किया अच्छा काम, फिल्म से पृथ्वीराज के इतिहास को जान सकेंगे लोग

उन्होंने कहा कि फिल्में सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं हैं, ये लोक-जागरूकता, सामाजिक प्रेरणा और राष्ट्रीयता के भी स्रोत हैं. सीएम योगी ने फिल्म की टीम को बधाई दी और कलाकारों को ODOP के उपहार भी भेंट किए.

गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन में पृथ्वीराज के जीवन पर आधारित फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ फिल्म देखी. लखनऊ स्थित लोकभवन में फिल्म के रिलीज से पहले स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. गुरुवार सुबह अभिनेता अक्षय कुमार समेत फिल्म की टीम लखनऊ पहुंची. सीएम योगी ने अपने कैबिनेट के तमाम मंत्रियों और पृथ्वीराज की टीम के साथ फिल्म देखी.

सम्राट पृथ्वीराज फिल्म देखने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना संबोधन दिया. उन्होंने कहा कि फिल्म में अक्षय समेत सभी कलाकारों ने बेहतरीन अभिनय किया है. इस फिल्म के लिए उन्होंने टीम को बधाई और शुभकामनाएं भी दी. सीएम योगी ने कहा कि कला अपने आप में एक प्रतिभा होती है और कलाकारों ने बेहतरीन तरीके से फिल्म में अपने किरदारों को निभाया है.

उन्होंने आगे कहा कि इस फिल्म के जरिए लोग भारत के गौरवशाली इतिहास से रूबरू हो सकेंगे. यह फिल्म इतिहास को जानने का मौका देती है. इससे लोग सम्राट पृथ्वीराज के गौरवशाली इतिहास को जान सकेंगे. इस मौके पर सीएम योगी ने फिल्म के सभी कलाकारों को ODOP के उपहार भेंट किए.

उन्होंने कहा कि फिल्में सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं हैं, ये लोक-जागरूकता, सामाजिक प्रेरणा और राष्ट्रीयता के भी स्रोत हैं. सीएम योगी ने फिल्म की टीम को बधाई दी और कलाकारों को ODOP के उपहार भी भेंट किए.

Related Articles

Back to top button