सीएम योगी 227 आरक्षियों को बांटेंगे नए नियुक्ति पत्र, तैयारियों में जुटे प्रशासनिक अधिकारी !

सीएम योगी आज शनिवार को सुबह 11 बजे लोकभवन में 227 पुलिस आरक्षियों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे. इस अवसर पर उनके साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र भी मौजूद रहेंगे.

लखनऊ; सीएम योगी आज शनिवार को सुबह 11 बजे लोकभवन में 227 पुलिस आरक्षियों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे. इस अवसर पर उनके साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र भी मौजूद रहेंगे. इन सभी अभ्यर्थियों का चयन पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कुशल खिलाड़ी कोटे से किया है.

गौरतलब है कि सीएम योगी युवाओं को रोजगार देने को लेकर काफी सक्रिय नजर आते हैं. सीएम ने पारदर्शी व सही ठंग से अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. सीएम योगी का कहना है कि यूपी में अभ्यर्थियों का चयन बिना किसी भेदभाव के होना चाहिए.

सीएम योगी के 6 वर्ष के कार्यकाल में अबतक लाखों युवाओं को रोजगार मिल चुका है. सरकारी नौकारी के साथ-साथ प्राइवेट सेक्टर में भी रोजगार के अवसर उपलब्ध हों इसको लेकर यूपी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन हुआ था. जिसके तहत यूपी में लाखों करोड़ की लगात से नई इंडस्ट्री लगाई जाएंगी, इसमें लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा.

Related Articles

Back to top button