
आगामी फरवरी 2023 में उत्तर प्रदेश सरकार का यूपी में इन्वेस्टर्स समिट आयोजन प्रस्तावित है. इस बीच प्रदेश की योगी सरकार इसके तैयारियों में जुटी हुई है. इसी कड़ी में UP में निवेश के नए रास्तों को खोलने के लिए CM योगी की अध्यक्षता में सोमवार को बड़ी बैठक का आयोजन होना है. इस दौरान सीएम योगी विदेशी मेहमानों से भी मुलाकात करेंगे.
दुनिया भर के 15 देशों में तैनात करीब डेढ़ दर्जन राजदूतों के साथ CM योगी आज बड़ी बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री 15 देशों में तैनात भारतीय राजदूतों से आज मुलाकात करेंगे और प्रदेश में रोजगारपरक निवेश की संभावनाओं को लेकर सीएम योगी और विदेश मेहमानों के साथ चर्चा की जाएगी.
सीएम योगी आज आयरलैंड, लाओस, जेनेवा, पोलैंड, जॉर्डन, मैक्सिको, नेपाल, भूटान, पुर्तगाल,न्यूजीलैंड,कजाकिस्तान,दक्षिण कोरिया, क्रोएशिया, बहरीन और बोत्सवाना के भारतीय राजदूतों से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री का राजदूत प्रतिनिधिमंडल के सम्मान में रात्रिभोज का भी कार्यक्रम तय है. बता दें कि विभिन्न देशों के राजदूत विभिन्न जिलों में ODOP उत्पाद देखने भी जायेंगे.