
लखनऊ- मोदी सरकार ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ की कवायद में जुट गई है. इसको लेकर सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया है.
वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर यूपी के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी बयान दिया है.
सीएम योगी ने कहा कि एक देश एक चुनाव आज की जरूरत है. कमेटी के गठन का फैसला स्वागत योग्य है. कमेटी गठन के लिए पीएम मोदी का आभार है.
आपको ये भी बता दें कि रामनाथ कोविंद कमेटी के अध्यक्ष बनाए गए हैं.पूर्व CJI और पूर्व CEC सदस्य बनाए जा सकते हैं.पूर्व कैबिनेट सचिव भी कमेटी में सदस्य हो सकते हैं.