वाराणसी में सीएम योगी का दौरा, जनसभा कर पूर्वांचल के किसानों को देंगे सौगात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को वाराणसी दौरे पर पहुंचेंगे। बीजेपी के महा संपर्क अभियान के तहत मुख्यमंत्री वाराणसी में....

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को वाराणसी दौरे पर पहुंचेंगे। बीजेपी के महा संपर्क अभियान के तहत मुख्यमंत्री वाराणसी में जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा में केंद्र सरकार के 9 साल पूरा होने पर उपलब्धियों को जनता के सामने रखेंगे। इसके साथ ही वाराणसी में मुख्यमंत्री पूर्वांचल के किसानों को बड़ी सौगात देंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल और प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही मौजूद रहेंगे।

बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर देखने श्रावण मास की तैयारी

अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे पहले बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। माना जा रहा है कि दर्शन पूजन के पश्चात मुख्यमंत्री श्रावण मास की तैयारियों को लेकर वहां अधिकारियों से जानकारी लेंगे। श्रावण मास की तैयारियों को देखने के लिए मुख्यमंत्री बाबा श्री काशी विश्वनाथ धाम का स्थलीय निरीक्षण भी कर सकते हैं।

बीजेपी के महाजनसंपर्क अभियान के तहत सीएम करेंगे जनसभा

आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के महा जनसंपर्क अभियान के तहत वाराणसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित करेंगे। वाराणसी के जगतपुर इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित करने के साथी मुख्यमंत्री करीब आधा दर्जन सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व किट वितरित करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों और जनकल्याणकारी योजनाओं के सामने रखेंगे।

इंटीग्रेटेड पैक हाउस जीआई टैग आम को शारजाह के लिए करेंगे रवाना

वाराणसी में जनसभा के पश्चात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर से करखियांव इंटीग्रेट पैक हाउस पहुंचेंगे जहां पर 40 मीटर तक लंगड़ा आम और सब्जियों को लेकर शारजाह जाने वाले कार्गो को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। गौरतलब है कि पहली बार जी आई टैग लगा लंगड़ा आम शारजाह के लिए भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री के द्वारा पैकहाउस से पहली बार फ्लैग ऑफ होने वाले जी आई व अन्य उत्पादों में करीब 4 से 5 मेट्रिक टन लंगड़ा आम वाराणसी एयरपोर्ट से शारजाह के लिए रवाना होगा। वही 30 से 35 मीट्रिक टन हरी मिर्च, 40 फिट रिपेयर कंटेनर से पानी के जहाज के द्वारा मुंबई के रास्ते दुबई और दोहा जाएगा। ऐसे में पूर्वांचल के किसानों के लिए यह बड़ी सौगात होगी।

रिपोर्ट : नीरज जायसवाल , वाराणसी

Related Articles

Back to top button