कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, बागी विधायक राजिंदर राणा ने हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

राज्य सभा चुनाव के बाद से हिमाचल प्रदेश की राजनीति में लगातार हलचल देखने को मिल रही है। कांग्रेस की सुक्खू सरकार पर खतरा मंडरा रहा है। राज्यसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश की सीट पर क्रॉस वोटिंग करने वाले कांग्रेस के छह विधायकों में से एक राजिंदर राणा ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।

राजिंदर राणा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अपना इस्तीफा भेजा। बतादें कि राणा सहित कांग्रेस के छह बागी विधायकों को व्हिप का उल्लंघन करने के लिए अयोग्य ठहराया गया था। मंगलवार को उन्होंने अपनी अयोग्यता के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया।

राजिंदर राणा सहित इन सभी छः विधायकों ने 27 फरवरी को हुए राज्यसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार हर्ष महाजन को वोट दिया था।

Related Articles

Back to top button