
लहार पुलिस ने अबैध परिवहन करते रेत से भरे 4 ट्रैक्टर पकड़े है. पुलिस अधीक्षक भिंड मनीष खत्री एवम अतरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपूसे के निर्देशन पर जिले में चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत लहार एसडीपीओ अवनीश बंसल के मार्गदर्शन में रात्रि गस्त के दौरान थाना प्रभारी लहार वरुण तिवारी द्वारा मुखबिर की सूचना से चार ट्रेक्टर अबैध रेत परिवहन एवम उत्खनन करते हुए मिले है.
जिनसे रॉयल्टी मांगी तो नही पाई गइ फिर उन्हें पकड़ कर थाना को सुपुर्द कर माइनिंग की कार्यबाही की गई. कुछ देर सिफारिशों का दौर चला पर रेतमाफ़ियाओं को मुँह की खानी पढ़ी ओर उनके ट्रेक्टरों को लहार थाने में सुरक्षार्थ रखबाकर माइनिंग की कार्यबाही की गई. थाना प्रभारी की इस कार्यबाही में थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही.किसी भी हाल में रेतमाफ़ियाओं को बक्सा नही जाएगा रात्रि गस्त के दौरान चार ट्रेक्टर मिले उनसे रॉयलिटी मांगी गई जो मौके पर उपलब्ध नही पाई गई सभी पर कार्यबाही कर माइनिंग को भेजा गया.