COP26 समिट : बोरिस जॉनसन ने कहा – साल 2050 तक ब्रिटेन हासिल कर लेगा नेट जीरो कार्बन उत्सर्जन लक्ष्य

COP26 में बोलते हुए बोरिस जॉनसन ने यूके में साल 2050 तक कार्बन के उत्सर्जन को बिल्कुल समाप्त कर देने का वादा किया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार साल 2050 तक कार्बन के नेट जीरो उत्सर्जन का लक्ष्य हासिल कर लेगी। यानी अगले 20 सालों में ब्रिटेन से कार्बन उत्सर्जन लगभग शून्य हो जायेगा।

स्कॉटलैंड के ग्लास्गो में आयोजित COP26 समिट शुरू हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी इस समिट में शामिल हैं। 2015 में वैश्विक जलवायु परिवर्तन पर एक समझौता हुआ था जिसमें जलवायु परिवर्तन को कम करने, परिवर्तित जलवायु में जीवन जीने की क्षमता को बढ़ाने और इसके तमाम कार्यक्रमों के लिए आर्थिक सहायता देने पर विश्व के कई देशों के बीच एक आम सहमति बनी थी।

पेरिस जलवायु समझौते के मद्देनजर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस समझौते से एक कदम आगे की बात की और कहा कि अगर COP26 शिखर वार्ता असफल रहती है तो जलवायु परिवर्तन से कई तरह के संकट उत्पन्न होंगे और कुछ भी नहीं बचेगा। बोरिस जॉनसन के सम्बोधन से पहले COP26 के अध्यक्ष आलोक शर्मा ने भी जलवायु परिवर्तन पर अपनी चिंता जाहिर करते हुए यही बात कही थी। उन्होंने कहा था कि क्लाइमेट चेंज (Climate Change) को लेकर भविष्य में आने वाले खतरों से निपटने के लिए ग्लास्गो का यह COP26 सम्मलेन ही आखिरी और सबसे अच्छी उम्मीद है।

COP26 में बोलते हुए बोरिस जॉनसन ने यूके में साल 2050 तक कार्बन के उत्सर्जन को बिल्कुल समाप्त कर देने का वादा किया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार साल 2050 तक कार्बन के नेट जीरो उत्सर्जन का लक्ष्य हासिल कर लेगी। यानी अगले 20 सालों में ब्रिटेन से कार्बन उत्सर्जन लगभग शून्य हो जायेगा।


उन्होंने कि वो विश्व के अपने तमाम सहयोगी नेताओं से अपील करना चाहेंगे कि जलवायु परिवर्तन के मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए वो अपने सभी वायदों को जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश करें। आपको बता दें की COP26 सम्मेलन के दौरान G-20 के सभी देशों ने ईंधन उपयोग में कोयले पर निर्भरता को कम करने का आश्वासन दिया है। अमेरिका, रूस और सऊदी अरब के प्रतिनिधियों ने भी यह वादा किया कि वे कोयले पर निर्भरता को लगातार काम करने के लिए काम कर रहे हैं और जल्द ही इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।

Related Articles

Back to top button