दिल्ली में एक बार फिर कोरोना ने बढ़ाई चिंता, तेजी से बढ़ने लगे नये केस

देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। कोरोना के नए मामलों के साथ एक्टिव मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ो के अनुसार रविवार को दिल्ली में कोरोना के 47 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही दिल्ली में पिछले एक हफ्ते में 30 कंटेनमेंट जोन बढ़ाए गए हैं।

देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। कोरोना के नए मामलों के साथ एक्टिव मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ो के अनुसार रविवार को दिल्ली में कोरोना के 47 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही दिल्ली में पिछले एक हफ्ते में 30 कंटेनमेंट जोन बढ़ाए गए हैं।

दिल्ली में 1 नवंबर को 86 जगहों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था। जिसके बाद से ही दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 7 नवंबर तक बढ़कर 116 पहुंच गई है। इसके साथ ही एक नवंबर को जांच किए गए सैम्पल में 0.04 फीसदी लोग कोरोना संक्रमित मिले थे। वहीं अब यह संख्या बढ़कर 0.11 फीसदी हो गई है।

आपको बता दे कि अभी हाल ही में दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के बाद एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने चेतावनी देते हुए कहा था कि, दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण कोरोना मामलों को भी बढ़ा सकता है। उन्होंने आगे कहा, प्रदूषण जहां पर ज्यादा रहता है, वहां कोरोना भी ज्यादा घातक साबित हो सकता है।

Related Articles

Back to top button