Coronavirus Update : दुनियां भर में ओमिक्रॉन का कहर, बूस्टर डोज भी हो रहा बेअसर…

दुनियां भर में कोरोना वायरस के नए वैरियंट, ओमिक्रॉन को लेकर दहशत का माहौल है। बता दें बुस्टर डोज भी कोरोना के इस नए वैरियंट पर बेअसर है। बूस्टर डोज ले चुके सिंगापुर के दो नागरिकों की ओमिक्रॉन वैरिएंट की शुरुआती रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, हवाई अड्डे पर परीक्षण के दौरान एक 24 वर्षीय युवती की शुरुआती रिपोर्ट में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। वहीं छह दिसंबर को जर्मनी से लौटे एक यात्री में भी ओमिक्रॉन मिला है। इस व्यक्ति ने भी कोविड-19 टीके की तीसरी खुराक ली थी। 

बता दें ओमिक्रॉन वैरिएंट में 50 से अधिक म्यूटेशन हो चुके हैं। तक कोरोना के सबसे खतरनाक वैरिएंट माने जा रहे डेल्टा की तुलना में ओमिक्रॉन के स्पाइक प्रोटीन में भी 30 से अधिक म्यूटेशन हो चुके हैं। इतने अधिक म्यूटेशन ही ओमिक्रॉन को डेल्टा की तुलना में अधिक तेजी से फैलने वाला वैरिएंट बनाते हैं।

Related Articles

Back to top button