पलटवार : स्वामी प्रसाद पर भड़के मंत्री अनिल राजभर, बोले किसी के मुंह में बवासीर हैं तो हम क्या करें ?

अनिल राजभर ने सपा नेता स्वामी प्रसाद के एक बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसी के मुंह में बवासीर हैं तो हम क्या करें। ऐसे लोग वि​क्षिप्त और मानसिक संतुलन खराब व्य​क्ति के जैसे है। उन्होने कहा कि राजभर समाज के लोगों को किसी दलाल की जरूरत नहीं है। लोग पीएम और सीएम को देखकर भाजपा का साथ मजबुती से खड़े है.

रिपोर्ट : रविकांत सिंह ( चंदौली )

चंदौली : चंदौली जिले के चहनिया क्षेत्र के एक पीजी कालेज के परिसर में गुरूवार को महाराजा सुहेलदेव प्रतिनिधि बैठक व गोष्ठी का आयोजन हुआ। इसमें बतौर अति​थि यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर शामिल हुए। इस दौरान अनिल राजभर ने सपा नेता स्वामी प्रसाद के एक बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसी के मुंह में बवासीर हैं तो हम क्या करें। ऐसे लोग वि​क्षिप्त और मानसिक संतुलन खराब व्य​क्ति के जैसे है। उन्होने कहा कि राजभर समाज के लोगों को किसी दलाल की जरूरत नहीं है। लोग पीएम और सीएम को देखकर भाजपा का साथ मजबुती से खड़े है.

उन्होने कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक है हमे राजनैतिक गतिविधियों को समझना है । इसके लिए हमलोग विधान सभा वार बैठक कर चुनाव में हम अपने समाज की ताकत दिखायेंगे । कहा कि हम हर सर भगवा व हर घर भगवा का अभियान लेकर संगठन के लोग आगे बढ़ेंगे । राजभर समाज की पहचान दूसरे तरीके से बनाई जा रही है । उससे हमे सतर्क रहना चाहिए । जिन संकल्पों के साथ आप ने त्याग देकर पार्टी को आगे बढ़ाया है। यह आपके बलिदान, साहस , मेहनत की देन है । जैसे हर महापुरुषों का सम्मान करता है वैसे ही हमारे राजा सुहेलदेव का सम्मान होना चाहिए । कहा कि राजभर समाज का सम्मान किसी दलाल के माध्यम से नही होना चाहिए । जब चुनाव आता है तो लोग हमारे समाज का दुरुपयोग करते हैं.

मंत्री ने कहा की हमारा समाज मोदी जी खुद जुड़ा है न की किसी दलाल के माध्यम से । पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसको हम समाज के लोग दिखा दें । हमारे समाज के नौजवान आगे बढ़कर सक्रियता दिखाये। इस दौरान शिवमंगल वियार, डा. अरबिन्द पाण्डेय, योगेंद्र मिश्रा, अमृत चौरसिया, डा. अखिलेश अग्रहरी, दीपक जायसवाल, सतीश गुप्ता, संकठा राजभर, गोपाल राजभर, अखिलेश, बनवारी पांडेय, सन्तोष विश्वकर्मा मौजूद रहे.

Related Articles

Back to top button