Covid Update : फिर एक बार कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार, एक दिन में मामले 7000 पार

देश में कोरोना के मामले फिर एक बार रफ़्तार पकड़ते जा रहे हैं, बीते 24 घंटों में 7 हज़ार से अधिक मामले सामने आए हैं देश में कोरोना एक्टिव मामलों की संख्या 36267 हो गयी है. वही पिछले 24 घंटों में 3791 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है. देश में कोरोना के एक्टिव केस 0.05% हुए हैं,कोरोना से रिकवरी रेट 98.74% है जबकि डेथ रेट 1.22% है.

Desk: देश में कोरोना के मामले फिर एक बार रफ़्तार पकड़ते जा रहे हैं, बीते 24 घंटों में 7 हज़ार से अधिक मामले सामने आए हैं. 24 घंटो मे देश मे 7584 मामले आए हैं. देश में कोरोना एक्टिव मामलों की संख्या 36267 हो गयी है. वही पिछले 24 घंटों में 3791 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है. देश में कोरोना के एक्टिव केस 0.05% हुए हैं,कोरोना से रिकवरी रेट 98.74% है जबकि डेथ रेट 1.22% है.

बात अगर टीकाकरण की करें तो देश में अब तक 1,947,642,992 लोगों को टीका लगा है, वही पिछले 24 घंटों में 15,31,510 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. पिछले 24 घंटों में कुल 3,35,050 लोगो का सैंपल टेस्ट किया गया है.
कोरोना के मामले फिर एक बार बढ़ने से लोगों की चिंता बढ़ी है. इससे सावधान होने की जरुरत है. कोरोना से बचाव के नियम को अपनाना होगा और इससे बचने की पूरी कोशिश करनी होगी.

Related Articles

Back to top button