CSJM विवि को UGC से श्रेणी-1 का दर्जा प्राप्त, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दी बधाई…

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय पहुंची. उन्होनें कानपुर को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा 13 फरवरी को आयोजित अपनी बैठक में किए गए मूल्यांकन में श्रेणी (1) विश्वविद्यालय का ग्रेड दिए जाने पर हार्दिक बधाई देते हुए निरंतर उन्नयन के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

Lucknow : उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय पहुंची. उन्होनें कानपुर को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा 13 फरवरी को आयोजित अपनी बैठक में किए गए मूल्यांकन में श्रेणी (1) विश्वविद्यालय का ग्रेड दिए जाने पर हार्दिक बधाई देते हुए निरंतर उन्नयन के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय द्वारा हाल ही में उत्कृष्ट सी.जी.पी.ए. 3.57 हासिल करते हुए नैक (NAAC) में भी उच्चतम ग्रेड (A) प्ल्स हासिल किया गया था. मूल्यांकनों में रैंकिंग उन्नयन करना और उपलब्धिपरक ग्रेड प्राप्त करना प्रदेश के लिए गौरवपूर्ण है. उन्होंने कहा कि मूल्यांकनों में उपलब्धिपरक सफलताओं के पीछे गुणवत्ता सुधार के लिए निरंतर कड़ी मेहनत होती है. जिससे विश्वविद्यालय की क्षमताओं में वृद्धि होती है.

निरंतर किए गए प्रयासों से ही विश्वविद्यालय को बेहतर श्रेणी मिलती है. जिसका सीधा लाभ उस विश्वविद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों को हासिल होता है. उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में गुणवत्ता सुधार के लिए मूल्यांकन महत्वपूर्ण है. छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर की इस उपलब्धि को राज्यपाल ने अन्य विश्वविद्यालयों के लिए प्रेरक बताया. उन्होंने राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों को अपनी गुणवत्ता में निरंतर वृद्धि करने और उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित किया है.


यहां बताते चलें कि प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा राज्य विश्वविद्यालयों में गुणवत्ता सुधार के साथ राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट रैंकिंग के लिए न केवल प्रोत्साहित किया गया अपितु निरंतर समीक्षा बैठकों और स्थलीय निरीक्षण के माध्यम से व्यापक दिशा-निर्देश भी दिया गया. जिसके परिणाम स्वरूप अब तक प्रदेश के 10 राज्य विश्वविद्यालय नैक के उच्चतम ग्रेड ‘ए प्लस‘, ‘ए प्लस‘ तथा ‘ए‘ ग्रेड प्राप्त कर प्रगति की दिशा में अग्रसर हैं. इसके अतिरिक्त क्यू.एस. साउथ एशिया रैंकिंग-2024 में भी नैक में ‘ए प्लस प्लस‘ प्राप्त लखनऊ विश्वविद्यालय तथा दो अन्य विश्वविद्यालय दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय, गोरखपुर और चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ ने उल्लेखनीय स्थान हासिल कर साउथ एशिया के विश्वविद्यालयों में उत्कृष्टता स्थापित की है. एन.आई.आर.एफ. में भी प्रदेश के छह विश्वविद्यालयों ने उल्लेखनीय स्थान प्राप्त किया.


अब छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर ने निरंतर प्रगति की ओर कदम बढ़ाते हुए यू.जी.सी. द्वारा कैटेगरी एक का जो दर्जा हासिल किया है. उससे विश्वविद्यालय को एकेडमिक तथा एडमिनिस्ट्रेटिव ऑटोनामी प्राप्त होगी. विश्वविद्यालय यू.जी.सी. की मंजूरी के बिना स्वायत्तता के आयाम के तहत सभी हितलाभों के लिए पात्र होगा. यहां बताते चलें कि यू.जी.सी. देश भर के विश्वविद्यालयों को उनके राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन के अनुसार और राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय विविध रैंकिंग के अनुसार विभिन्न श्रेणियों में रैंकिंग तय करता है. जिसमें लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ के बाद अब छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर को उत्तर प्रदेश में श्रेणी एक विश्वविद्यालय की रैंकिंग प्राप्त हुई है.

Related Articles

Back to top button