Desk : केंद्र सरकार ने सीआईएसएफ जवानो (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) के लिए बड़ी घोषणा की है.अब ड्यूटी में तैनात सीआईएसएफ जवानो को बुलेट प्रूफ जैकेट मिलेगी. आज केंद्र सरकार ने ये जानकारी दी. केंद्र सरकार ने बूलेफ्प्रूफ जैकेट खरीद को मंजूरी दी है. इस मंजूरी को लेकर सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि 3,200 बुलेट प्रूफ जैकेट और हेलमेट की खरीद को मंजूरी दी गयी है. लगभग 16.51 करोड़ रुपए से ये खरीद की जाएगी, दिल्ली मेट्रो, VIP सुरक्षा में तैनात CISF जवानों के लिए ये अतिरिक्त खरीद होगी.
सीआईएसएफ दिल्ली मेट्रो के स्टेशनों के अलावा राष्ट्रीय राजधानी में सरकारी भवनों जैसे नॉर्थ ब्लॉक में गृह तथा वित्त मंत्रालय, शास्त्री भवन, कृषि भवन, उद्योग भवन की सुरक्षा का जिम्मा संभालती है. आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो नेटवर्क में करीब 13000 सीआईएसएफ के जवान तैनात हैं. वहीं, जीबीएस और एसएसजी में तैनात इन जवानों की संख्या तीन-तीन हजार है.
सीआईएसएफ की जीबीएस इकाई सरकारी भवनों को सुरक्षा प्रदान करती है, जबकि एसएसजी केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा अनुशंसित शीर्ष गणमान्य लोगों की सुरक्षा का जिम्मा संभालता है.