
भारत सरकार हाई स्पीड रेल नेटवर्क पर लगातार काम कर रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट से जुड़ी डीपीआर के मुताबिक दिल्ली-वाराणसी हाई स्पीड बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट 958 किमी लंबा होगा, जिसमें लखनऊ को अयोध्या से जोड़ने वाली 123 किमी की दूरी भी शामिल है।
खबरों में बताया गया है कि अगर सब कुछ सरकार की योजना के मुताबिक रहा तो 2029-30 तक दिल्ली से आगरा और आगरा से दिल्ली के बीच हर घंटे 300 किमी प्रति घंटे की गति से चलने वाली एक बुलेट ट्रेन होगी। कॉरिडोर की सुरक्षा आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए, पूरा कॉरिडोर एलिवेटेड स्ट्रेच और टनल का मिश्रण होगा। इसमें 12 स्टेशन होंगे जेवर एयरपोर्ट पर अंडरग्राउंड स्टेशन भी बनेगा। कुल परियोजना लागत 2.28 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है।
अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना पर काम कर रहे नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचआरएससीएल) द्वारा तैयार डीपीआर के अनुसार, बुलेट ट्रेन दिल्ली और आगरा के बीच एक दिन में 63 चक्कर, दिल्ली और लखनऊ के बीच एक दिन में 43 चक्कर जबकि दिल्ली और वाराणसी के बीच रोजाना 18 चक्कर लगाएगी। आपको बता दे कि ट्रेन से दिल्ली से वाराणसी पहुंचने में करीब 11-12 घंटे लगते हैं। जबकि बुलेट ट्रेन यात्रा के इस समय को घटाकर मात्र तीन घंटे कर देगी।