लॉन टेनिस (गर्ल्स) में दिल्ली की इला पाण्डेय बनी नेशनल चैंपियन, जीता गोल्ड

इला पाण्डेय ने उत्तर प्रदेश की खिलाड़ी संतुष्टि को 6- 2 से हराकर गोल्ड अपने नाम किया। जबकि लखनऊ की संतुष्टि रनरअप रही।

52वीं केन्द्रीय विद्यालय राष्ट्रीय स्पोर्ट्स मीट 2023-24 में लॉन टेनिस बालिका वर्ग का आयोजन 2 से 6 नवम्बर के बीच गुजरात के अहमदाबाद में वस्त्रापुर केंद्रीय विद्यालय में आयोजित किया गया। राष्ट्रीय स्पोर्ट्स मीट में लॉन टेनिस अंडर – 17 वर्ग के फाइनल मुकाबले में दिल्ली की ओर से खेलते हुए इला पाण्डेय ने उत्तर प्रदेश की खिलाड़ी संतुष्टि को 6- 2 से हराकर गोल्ड अपने नाम किया। जबकि लखनऊ की संतुष्टि रनरअप रही।

बतादें कि दिल्ली की ओर से इला पाण्डेय ने अंडर 17 कैटेगरी में बीते वर्ष चार बार की चैंपियन रही चेन्नई की टीम को सिंगल्स और डबल्स दोनो में मात देकर खिताब पर कब्जा किया था।

इला ने अपना प्रदर्शन जारी रखते हुए सिंगल्स फाइनल में इस साल अपने होम स्टेट यूपी की संतुष्टि को हराया। इससे पहले इला ने सेमीफाइनल में राजस्थान की अभिलाषा को 5- 3 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

इसी क्रम में इला की छोटी बहन और पिछले साल की अंडर 14 कैटेगरी में चैंपियन रही दिल्ली टीम की खिलाड़ी वैष्णवी पाण्डेय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई और सेमीफाइनल में गुवाहाटी की संस्कृति बोरा से टाई ब्रेक में 3-7 से हार गई।

बता दें कि इला और वैष्णवी दिल्ली के गोल मार्केट केंद्रीय विद्यालय की छात्रा हैं। दोनों रिश्ते में सगी बहनें हैं। दोनों अलग अलग एज ग्रुप में पिछले दिनों हुई केन्द्रीय विद्यालय रीजनल स्पोर्ट्स मीट, दिल्ली रीजन में भी गोल्ड जीता था। इला दिल्ली में ही कोच पल्लव रोशा की देख रेख में टेनिस की ट्रेनिंग ले रही हैं। जबकि वैष्णवी कोच गौरव शर्मा से टेनिस के गुर सीख रहीं हैं। दोनों बहनें आल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (आइटा) द्वारा अयोजित कई राष्ट्रीय स्तर की टेनिस प्रतियोगिताएं जीत चुकी हैं।

Related Articles

Back to top button