इस्तीफा देने के बाद सीएम योगी से मिले दिनेश खटीक, बोले- मेरी समस्याओं का समाधान हो गया !

उत्तर प्रदेश की राजनीती में बुधवार को तब हलचल मच गई जब जलशक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अपना इस्तीफा भेजा। लेकिन आज दिनेश खटीक ने सीएम आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान स्वतंत्रदेव सिंह भी सीएम आवास पहुंचे

उत्तर प्रदेश की राजनीती में बुधवार को तब हलचल मच गई जब जलशक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अपना इस्तीफा भेजा। लेकिन आज दिनेश खटीक ने सीएम आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान स्वतंत्रदेव सिंह भी सीएम आवास पहुंचे

वहीं सीएम से मुलाकात के बाद उनके आवास से निकले मंत्री दिनेश खटीक नें मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरी समस्याओं का समाधान हो गया।  सीएम योगी से मिलकर सारी बात हो गई। इसके बाद स्वतंत्रदेव सिंह को भी सीएम आवास से निकलते हुए देखा गया।

वहीं इससे पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने गुरूवार को दिनेश खटीक के इस्तीफे को लेकर कहा कि कोई इस्तीफा नहीं हुआ है। ‘जनप्रतिनिधि की बात नहीं सुनने वालों पर एक्शन होगा’ और जो अफसर बात नहीं सुनेंगे उनपर कार्रवाई होगी। जनता का काम नहीं सुनने वाले अफसर पर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button