“झूठा क्रेडिट लेने में आगे रहती है DMK…”, तमिलनाडु में विपक्ष पर गरजे पीएम मोदी

भाजपा सरकार में पहली बार दिल्ली से तमिलनाडु की दूरी इतनी कम हुई है। आज गरीब, किसान, महिला और युवा से....

तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। पीएम मोदी ने कार्यक्रम में आए लाखों लोगों का अभिवादन किया। इस मौके पर जनता को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि भाजपा सरकार में पहली बार दिल्ली से तमिलनाडु की दूरी इतनी कम हुई है। आज गरीब, किसान, महिला और युवा से जुड़े योजना का लाभ भारत के दक्षिणी कोने तक पहुंच रहा है। 5 साल पहले तमिलनाडु के सिर्फ 20 लाख ग्रामीण घरों में नल से जल आता था, आज जल जीवन मिशन के कारण 1 करोड़ से ज्यादा ग्रामीण घरों में नल से जल पहुंचता है।

झूठा क्रेडिट लेने में आगे रहती है DMK

आगे प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि DMK एक ऐसी पार्टी है जो काम तो करती नहीं लेकिन झूठा क्रेडिट लेने के लिए आगे रहती है। ये तमिलनाडु DMK के नेता कुछ देख नहीं सकते, इसलिए वे भारत की प्रगति नहीं देख सकते हैं। तमिलनाडु की धरती का भगवान श्री राम के साथ जो संबंध है वह दुनिया जानती है। सदियों के बाद राम मंदिर के निर्माण पर पूरा देश खुश है। इसी विषय पर संसद में एक प्रस्ताव आया था लेकिन इस दौरान DMK के सारे सांसद सदन छोड़कर भाग गए। DMK के इस व्यवहार ने फिर साबित किया है कि उन्हें आपकी आस्था से कितनी नफरत है।

राष्ट्र प्रथम के सिद्धांत पर चलने वाली पार्टी भाजपा

पीएम मोदी ने INDI गठबंधन को घेरते हुए कहा कि भाजपा राष्ट्र प्रथम का सिद्धांत लेकर चलने वाली पार्टी है। हम पाकिस्तान से अपने पायलट अभिनंदन को सुरक्षित वापस लेकर आए। कतर में जिन भारतीयों को फांसी की सजा हुई थी उन्हें भारत सरकार सुरक्षित वापस लाई। कांग्रेस या INDI गठबंधन की सरकार होती तो क्या यह संभव था? कांग्रेस, INDI गठबंधन की सरकार तो ऐसी रही है जो सालों से पाकिस्तान की जेल में पड़े एक भारतीय की सुरक्षा के लिए भी कुछ नहीं कर पाई थी।

अपने बेटों का भविष्य सेट कर रहे DMK वाले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे परिवारवाद पर निशाना साधते हुए कहा कि 2024 के चुनाव में एक तरफ विकास और विजन की बात करने वाली BJP है, वहीं दूसरी ओर DMK और कांग्रेस जैसी पार्टियां हैं। इनसे पूछिए ये तमिलनाडु के विकास के लिए क्या करेंगे तो बोलेंगे पता नहीं लेकिन इनसे पूछिए कि पार्टी का अध्यक्ष कौन बनेगा तो यह उन्हें जरूर पता होगा क्योंकि परिवार से ही कोई न कोई अध्यक्ष बनेगा। इन्हें देश से बड़ा परिवार लगता है। पहले जो DMK के नेता थे वो अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने में लगे रहे, अब जो मुख्यमंत्री हैं वो अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने में लगे हैं। ये सारे DMK वाले अपने बच्चों को सेट करने में और आपका भविष्य अपसेट करने में लगे हैं। वे अपने बच्चों का भविष्य बनाना चाहते हैं और मोदी आपके बच्चों का भाग्य बनाने की गारंटी लेकर आया है।

Related Articles

Back to top button