दक्षिण अफ्रीकी सरकार के राईट हैंड UP के ‘गुप्ता ब्रदर्स’ को दुबई पुलिस ने किया गिरफ्तार, जाने क्या है पूरा मामला?

तमाम कानूनी कवायदों के पूरा हो जाने के लगभग एक साल बाद UAE पुलिस को गुप्ता ब्रदर्स को गिरफ्तार करने में कामयाबी हांसिल हुई है. बता दें की यूपी के सहारनपुर के मूल निवासी गुप्ता ब्रदर्स 2018 में भारत से दक्षिण अफ्रीका से भागे थे जहां तत्कालीन जैकब जुमा सरकार के संरक्षण में करोड़ों की हीलाहवाली की थी.

मंगलवार को दक्षिण अफ्रीकी सरकार ने UAE के कानून प्रवर्तन अधिकारियों के हवाले से एक अहम बयान जारी किया. दक्षिण अफ्रीकी सरकार ने स्पष्ट किया कि UAE में कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने UP के सहारनपुर से कुख्यात भगोड़े गुप्ता ब्रदर्स को गिरफ्तार कर लिया है. दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को यह साफ किया कि UAE ने साउथ अफ्रीकी पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा के शासनकाल के दौरान राजनीतिक भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना करने वाले गुप्ता ब्रदर्स को गिरफ्तार कर लिया है.

भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर दोनों देशों (साउथ अफ्रीका और UAE) ने अप्रैल 2021 में एक प्रत्यर्पण संधि की की थी. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि भ्रष्टाचार के दोनों आरोपियों की दक्षिण अफ्रीका में वापसी होगी या नहीं. दक्षिण अफ्रीकी सरकार द्वारा दी गई जानकारी से अब तक यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है कि गुप्ता परिवार के तीसरे भाई अजय को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया?

दक्षिण अफ्रीका के कानून प्रवर्तन मंत्रालय ने संक्षिप्त बयान जारी कर कहा, ” इस मामले को लेकर UAE और दक्षिण अफ्रीका में विभिन्न कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच बातचीत चल रही है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह साउथ अफ्रीका UAE के साथ सहयोग करना जारी रखेगा. गुप्ता ब्रदर्स द्वारा किए गए राजनैतिक भ्रष्टाचार को लेकर इंटरपोल द्वारा रेड नोटिस जारी किया गया था.

रेड नोटिस जारी होने के बाद मामले की जांच शुरू हुई. तमाम कानूनी कवायदों के पूरा हो जाने के लगभग एक साल बाद UAE पुलिस को गुप्ता ब्रदर्स को गिरफ्तार करने में कामयाबी हांसिल हुई है. बता दें की यूपी के सहारनपुर के मूल निवासी गुप्ता ब्रदर्स 2018 में भारत से दक्षिण अफ्रीका से भागे थे जहां तत्कालीन जैकब जुमा सरकार के संरक्षण में करोड़ों की हीलाहवाली की थी.

इसके बाद जब जांच बैठी तो वो UAE फरार हो गये. जांच के क्रम में ही दक्षिण अफ्रीकी सरकार ने UAE सरकार के साथ सामंजस्य बैठाया और सूचनाओं के आदान-प्रदान से अंततः UAE ने गुप्ता ब्रदर्स को गिरफ्तार कर लिया.

Related Articles

Back to top button