“पहले भी पैसे बांटता था, अब भी बाटूंगा…” फतेहपुर सिकरी से कांग्रेस प्रत्याशी के बिगड़े बोल

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि, "अगर मैं जीता तो देश का सबसे अलग सांसद बनूंगा। फौज के बाद मुझ पर जितने भी मुक़दमे लगाए गए हैं वो सब फर्जी हैं।"

लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद अब हर पार्टी चुनाव प्रचार करने में जुटी हुई है। ऐसे में तमाम नेता अपने अपने तरीके से जनता को लुभाने के लिए अलग अलग तकनीक का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं। इस बीच फतेहपुर सिकरी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार रामनाथ सिकरवार ने जनता को लुभाने के लिए कुछ ऐसा किया की वो सुर्ख़ियों में छा गए हैं। पहले बिना इजाजत रोड शो और अब पासी बांटने वाला बयान के चलते वो मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं।

दरअसल, रामनाथ सिकरवार ने मीडिया से बातचीत करते हुए बड़ा ही उट पता बयान दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि वो पहले भी पैसे बाँटते थे और अब भी गरीबों को रुपए बाटेंगे। वो ये पैसे अपनी पेंशन से बांट रह हैं ऐसे में अधिकारियों को क्यों परेशानी हो रही है।

गौरतलब है कि इससे पहले राहुल गांधी की रैली में भीड़ जुटाने के लिए उन पर पैसे बांटने का आरोप लग चुका है। आज उनका ये बयान इसी सवाल के जवाब में आया है। रामनाथ ने आगे कहा कि अधिकारियों के फोन आए थे और उन्होंने कहा कि आप पैसे बांट रहे हैं, उन्होंने जांच करने की बा कही है। तब मैंने कहा मेरा पैसा है मैं बांटूंगा। अभी आचार संहिता नहीं लगा और मैं प्रत्याशी भी घोषित नहीं हुआ हूँ, कोई मुझे नहीं रोक सकता।”

इस बीच उन्होंने दावा करते हुए कहा कि, “अगर मैं जीता तो देश का सबसे अलग सांसद बनूंगा। फौज के बाद मुझ पर जितने भी मुक़दमे लगाए गए हैं वो सब फर्जी हैं। मेरी सरकार में सरकारी विभागों को सिर्फ विकास के लिए काम करना पड़ेगा।”

Related Articles

Back to top button