सपा नेता विनय शंकर तिवारी के घर ED का छापा, बैंक लोन घोटाला मामले में पूछताछ जारी

ईडी के अधिकारी विनय शंकर तिवारी से पूछताछ कर रहे हैं। इस दौरान पूर्व सांसद भीष्म शंकर तिवारी से भी पूछताछ हुई। 

सपा नेता विनय शंकर तिवारी के घर ED की टीम ने छापेमारी की है। ED ने गंगोत्री इंटरप्राइजेज के नाम बैंक लोन घोटाला केस में  ने छापा मारा है।  विनय शंकर के गोरखपुर समेत कई ठिकानों पर टीम ने छापेमारी की है। इस दौरान ईडी के अधिकारी अर्धसैनिक बलों के साथ आधा दर्जन गाड़ियों के साथ उनके आवास पर पहुंचे हैं। ईडी के अधिकारी विनय शंकर तिवारी से पूछताछ कर रहे हैं। इस दौरान पूर्व सांसद भीष्म शंकर तिवारी से भी पूछताछ हुई। 

मिली जानकारी के अनुसार गंगोत्री इंटरप्राइजेज के नाम पर बैंक के करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ है। इसको लेकर तीन घंटे छापेमारी चल रही है। ईडी की टीम करीब सात से आठ गाड़ियों में आए हैं। इससे पहले भी यहां ईडी की रेड पड़ चुकी है। विनय शंकर तिवारी बसपा से चिल्लूपार विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं। वहीं, कुशल तिवारी संत कबीर नगर से सांसद है।

ये है पूरा मामला

डेबिट रिकवरी ट्रिब्यूनल (TRT) के अनुसार मेसर्स गंगोत्री एंटरप्राइजेज लिमिटेड और अन्य ने अलग-अलग कर सात बैंकों से 1129 करोड़ रुपए का लोन लिया है। इन फर्मों के सर्वेसर्वा पूर्व विधायक विनय शंकर तिवार और उनके सगे संबंधी हैं। ज्यादातर बैंक खाता नॉन परफार्मिंग एसेट (NPA) में चलते हैं। अब अकाउंट भी बंद किए जा रहे हैं। DRT ने इस मामले को लेकर जुलाई, 2019 को विनय शंकर तिवारी और उनके सगे संबंधियों के खिलाफ नोटिस भी जारी करते हुए जवाब मांगा था। डीआरटी के अनुसार सबसे अधिक ऋण बैंक ऑफ इंडिया से लिया गया है।

Related Articles

Back to top button