यूपी में 12.66% त्रिपुरा में 15.21% वोटिंग, चुनाव आयोग ने जारी किया 11 बजे तक का वोटिंग रिपोर्ट

मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ सुबह 7 बजे से ही वोट डालने की प्रक्रिया शुरू हो गया है। सुबह 11 बजे तक यूपी की इन सीटों पर 25.50 फीसदी मतदान हुआ है।

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में उत्तर प्रदेश की 8 सीटों समेत राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश में 8, मध्य प्रदेश में 6, बिहार में 4, पश्चिम बंगाल में 3, असम और महाराष्ट्र में 5, मणिपुर में 2 और त्रिपुरा, जम्मू कश्मीर तथा छत्तीसगढ़ में एक-एक सीट पर मतदान जारी है। इस बीच मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ सुबह 7 बजे से ही वोट डालने की प्रक्रिया शुरू हो गया है। सुबह 11 बजे तक यूपी की इन सीटों पर 25.50 फीसदी मतदान हुआ है।

यूपी में 11 बजे तक मतदान….

विधानसभा (मतदान % में)

मीरापुर- 24.32

पुरकाजी -24.1

हस्तिनापुर- 22.7

बिजनौर- 27.68

चांदपुर- 28.68

नगीना- 26.93

नगीना- 28.47

नूरपुर- 26.82

नहटोर- 26.65

नजीबाबाद- 26.56
धामपुर- 26

त्रिपुरा में 15.21 प्रतिशत वोटिंग

तमिलनाडु-8.21%
त्रिपुरा-15.21
उत्तर प्रदेश-12.66
उत्तराखंड-10.54

Related Articles

Back to top button