लखनऊ- यूट्यूबर एल्विश यादव पिछले काफी समय से मुसीबत में फंसे हुए है. क्योंकि सांपों के जहर की तस्करी के मामले में एल्विश यादव से पूछताछ की जा रही है. बता दें कि कोबरा जहर तस्करी कांड में एल्विश यादव से पूछताछ होगी.
आज 5 सितंबर को ईडी एल्विश से पूछताछ करेगी.एल्विश ने ईडी से तीन दिन की मोहलत मांगी थी. ईडी ने एल्विश को पेश होने का अतिरिक्त समय दिया था.अब एल्विश यादव से आज दोबारा ईडी पूछताछ करेगी.पूछताछ के लिए ईडी के सामने एल्विश पेश होंगे.
पूराने मामले को बताते हुए चले तो मनी लॉन्ड्रिंग व रेव पार्टियों में सांपों के जहर की आपूर्ति करने के मामले में ईडी एल्विश यादव पर शिंकजा कसा था.ईडी ने इस मामले में मई 2024 में मुकदमा दर्ज किया था.