छोटे परदे के बहुचर्चित शो कुंडली भाग्य से हर घर के लोगो में दिल में जगह बनाने वाले करन लूथरा पिता बन चुके है. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टग्राम पर दी है. उनके घर एक नन्हे मेहमान ( बेटे ) ने दस्तक दी है. धीरज और उनकी पत्नी विन्नी इस ख़ुशी से झूम उठे है.इसके बाद ही छोटे परदे से लेकर बड़े परदे तक कई एक्टर और एक्ट्रेसेस ने उन्हें बधाई दी.
ऑन स्क्रीन वाइफ ने दी बधाई
धीरज की कुंडली भाग्य की ऑन स्क्रीन वाइफ श्रद्धा आर्या ने भी उन्हें बधाई दी है. फैंस को उन दोनों की जोड़ी काफी पसंद है. पर उससे जयदा लोगो को उनकी रियल वाइफ के साथ उनकी जोड़ी काफी पसंद है.
6 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद उन्होंने शादी की जिसके बाद उन्होंने साल 2022 के अप्रैल में विन्नी के प्रेग्नेंट होने की गुड न्यूज़ अपनी फॅमिली साथ शेयर की थी. इसके साथ धीरज और विन्नी ने अपने आने वाले बेबी के लिए बेहद ही खास तरीके से बेबी शावर का भी इंतेज़ाम किया था. जिसमे कई हस्तियां शामिल हुई थी.