बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलें बर्बाद, मुआवजें की उम्मीद में किसान !

कालाढूंगी विधानसभा में भी बीते शुक्रवार को हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की खड़ी फसलें चौपट हो गई है। बारिश इतनी तेज...

कालाढूंगी विधानसभा में भी बीते शुक्रवार को हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की खड़ी फसलें चौपट हो गई है। बारिश इतनी तेज हवाओं के साथ हुई कि किसानों की गेहूं की खड़ी फसलें गिरकर जमीदो जमी हो गई।

आम ,लीची की फसलें भी ओलावृष्टि से चौपट हो गई हैं किसानों के चेहरे इस बे समय हुई बारिश और ओलावृष्टि से मुरझा गए हैं ।किसानों का कहना है कि वर्तमान समय में पहले तो जंगली जानवरों द्वारा फसलें चौपट की जाती रही है, और अब यह बारिश और ओलावृष्टि ने सब खत्म कर दिया है ।

कल देर रात्रि हाथियों द्वारा न्याय पंचायत बैलपडाव के पत्तापानी में बारिश से गिरी गेहूं की फसल को भी रौंद दिया गया। वहीं किसानों ने सरकार से बारिश और ओलावृष्टि के कारण फसलों के नुकसान का आकलन कर उचित मुआवजा दिए जाने की बात कही है।

क्योंकि यदि किसानों को उचित मुआवजा समय रहते सरकार द्वारा नहीं दिया जाता तो किसानों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो जाएगी और आर्थिक तंगी का सामना भी किसानों को करना पड़ेगा ।

Related Articles

Back to top button