बच्चों में फैली बुखार और दस्त की बीमारी, एकाएक हो रही मौंते

लखीमपर और उन्नाव जिले में विचित्र बुखार की वजह से अब तक 11 बच्चों की मौत हो चुकी है। लखीमपुर जिलें में फैले बुखार ने लोगों के अन्दर दहशत बना दी है

कड़के की इस ठड़ में बीमारियों ने भी दस्तक दे दी है। प्रदेश में ठंड की वजह से लोगों को जुखाम, खॉसी और वायरल बुखार का भी सामना कर पड़ रहा है। वायरल बुखार होना तो आम बात है पर बुखार से हो रही मौतों ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है।

लखीमपर और उन्नाव जिले में विचित्र बुखार की वजह से अब तक 11 बच्चों की मौत हो चुकी है। लखीमपुर जिलें में फैले बुखार ने लोगों के अन्दर दहशत बना दी है। जिलें में एक कस्बे में बुखार और दस्त एक के बाद एक लोगों की जिंदगी छीन रहा है। एक हप्ते के अनंद हुई 5 मौतों ने लोगों के अन्दर डर का माहौल बन गया है।

लखीमपुर में बच्चों में बुखार दस्त की बीमारी फैली हुई है। बुखार दस्त के बाद एकाएक बच्चों की मौत हो रही है। एक हफ्ते में पांच बच्चों की मौत से हड़कंप मच गया है। लगातार बच्चों की मौत से अन्य परिवारजन भी दहशत में आ गए हैं। बीमारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दे रहा है। बीमार हो रहे बच्चे के परिजनों को अनहोनी की आशंका हो रही है। नई बस्ती, सरैया और मोहम्मदी कस्बे के नई बस्ती में एक हप्ते में 5 बच्चों की मौतें हो गई हैं।

दूसरी तरफ उन्नाव जिलें में विचित्र बुखार से एक और बच्चे की मौत हो गई है। पुरवा तहसील के दलीगढ़ी मोहल्ले में विचित्र बुखार से हुई मौत से जिले में एक माह में 6 बच्चों की मौत हो चुकी है। डेढ़ वर्षीय मासूम कई दिनों से बुखार से ग्रसित था। स्वास्थ्य विभाग की टीम मोहल्ले में परीक्षण कर रही है।

Related Articles

Back to top button