सऊदी अरब का चौकाने वाला फैसला सामने आया है। दरअसल, सऊदी अरब ने आतंकवाद से जुड़े मामलो में एक साथ करीब 81 लोगों को फांसी की सजा सूनाई है। यह संख्या इस खाड़ी देश में 2021 में पूरे साल में जितने लोगों को फांसी दी गई थी, उससे कहीं ज्यादा है। बताया जा रहा है कि इन लोगों को कई जघन्य अपराध करने का दोषी पाया गया था। सऊदी प्रेस एजेंसी के अनुसार फांसी दिए गए लोगों में इस्लामिक स्टेट समूह,अल-कायदा, यमन के हूती विद्रोही बलों या अन्य आतंकवादी संगठनों से जुड़े अपराधी शामिल थे।
खबरों के अनुसार, सऊदी अरब ने आतंकी मामलों में जिन 81 लोगों को सजा दी है, उनमें 73 सऊदी नागरिक थे। 7 यमनी और एक सीरियाई नागरिक है। SPA के मुताबिक, ये बड़े आर्थिक केंद्रों पर हमले की साजिश रचे थे। इनमें से कुछ ने सुरक्षा बलों के सदस्यों की हत्याएं की थी या फिर देश में हथियारों की तस्करी में शामिल थे।