वन विभाग ने बरामद की सागौन की लकड़ी, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज !

रामनगर वन प्रभाग की टीम ने चेकिंग के दौरान बेलगड़ चौकी से 1वाहन में अवैध सागौन के 6गिल्टे किया बरामद। प्रभाग के कोसी रेंज के वनकर्मियों ने...

रामनगर वन प्रभाग की टीम ने चेकिंग के दौरान बेलगड़ चौकी से 1वाहन में अवैध सागौन के 6गिल्टे किया बरामद। प्रभाग के कोसी रेंज के वनकर्मियों ने चेकिंग के दौरान सुबह 4 बजे एक वाहन से सागौन की लकडी पकड़ी हैं। पडकी गयी सागौन की लकड़ी की कीमत 50 रुपये से ज्यादा की आंकी जा रही है।

वहीं जानकारी देते हुए डीएफओ कुंदन कुमार ने बताया कि रामनगर वन प्रभाग के कोसी रेंज के हल्द्वानी रामनगर रोड़ स्थित पर स्थित हमारी बेलगड़ क्षेत्र में वनकर्मियों आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे थे,चेकिंग के दौरान एक वाहन से 6 सागौन के गिल्टे बरामद किए,जिसके पास कोई भी प्रपत्र मौजूद नही थे।

उन्होंने बताया कि वाहन स्वामी मोहम्मद शरीफ पुत्र अब्दुल हसीब निवासी गुल्लरघट्टी रामनगर का निवासी का है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि लकड़ियों की कीमत 45000 हजार से 50 हज़ार रुपये की आंकी जा रही हैं। इस दौरान टीम में वीरेंद्र प्रसाद पांडे वन दरोगा, देव सिंह मेहरा वन दरोगा भुवन चंद पांडे वन आरक्षी सुंदर सिंह ,बलविंदर सिंह ,राजेंद्र सिंह तरियाल आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button