10 माह से किया जा रहा राशन का निशुल्क वितरण, भुगतान नहीं होने पर 1 मई से होगी प्रदेश व्यापी हड़ताल

सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता आगामी 1 मई 2023 से राशन वितरण पूर्ण रूप से नहीं करने की बात विक्रेताओं ने बैठक में कही। गल्ला विक्रेताओं ने कहा कि पिछले लगभग 10 माह से उनके द्वारा निशुल्क वितरण किया जा रहा है

कालाढूंगी तहसील के कोटाबाग ब्लॉक अंतर्गत डाक बंगला कोटाबाग में प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता आगामी 1 मई 2023 से राशन वितरण पूर्ण रूप से नहीं करने की बात विक्रेताओं ने बैठक में कही। गल्ला विक्रेताओं ने कहा कि पिछले लगभग 10 माह से उनके द्वारा निशुल्क वितरण किया जा रहा है जिसका शासन द्वारा कोई भी भुगतान अभी तक नहीं किया गया है, जिस कारण दुकानदार द्वारा दुकान का किराया और नेट रिचार्ज एवं अन्य खर्चे भी स्वयं के द्वारा दिए जा रहे हैं। जिसके चलते विक्रेताओं को आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है>

बैठक में निर्णय लिया गया कि जब तक शासन द्वारा विक्रेताओं का पिछले बिलों का भुगतान नहीं किया जाता है ,तब तक उनके द्वारा वितरण कार्य का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया जाएगा। विक्रेताओं ने यह भी कहा की वर्तमान में राशन वितरण प्रणाली ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से की जा रही है। जिससे प्रत्येक महीने का विवरण स्पष्ट रूप से ऑनलाइन वितरण प्रणाली के माध्यम से देखा जा सकता है।

लेकिन सरकार और शासन द्वारा विक्रेताओं की उपेक्षा कर उनको मेहनतआना ना देकर आर्थिक रूप से कमजोर किया जा रहा है जबकि विक्रेताओं द्वारा कोरोना काल में भी पूर्ण रूप से सहयोग कर राशन वितरण किया गया, परंतु सरकार द्वारा अन्य सरकारी विभागों को कोरोना वॉलिंटियर की उपाधि भी दी गई लेकिन सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं को उससे भी वंचित कर दिया गया। जिसके चलते प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर अब उत्तराखंड प्रदेश के सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता आगामी 1 मई से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर रहेंगे।

रिर्पोट – ललित मोहन बधानी

Related Articles

Back to top button