विपक्षी दलों की महाबैठक: अखिलेश यादव, जयंत चौधरी और तेजस्वी आए एक साथ, RLD प्रमुख ने किया बड़ा ऐलान…

लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में विपक्ष की दूसरी महाबैठक बैंगलोर में चल रही है। जहां विपक्ष के 26 दलों के नेता शामिल हुए। इसी बीच आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने ट्वीट कर बड़ा ऐलान किया है।

लखनऊ. लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में विपक्ष की दूसरी महाबैठक बैंगलोर में चल रही है। जहां विपक्ष के 26 दलों के नेता शामिल हुए। इसी बीच आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने ट्वीट कर बड़ा ऐलान किया है। जयंत चौधरी ने एक फोटो ट्वीट किया है, जिसमें अखिलेश यादव, जयंत चौधरी और तेजस्वी यादव एक साथ नजर आ रहे हैं। जयंत चौधरी ने ट्वीट कर लिखा है कि हम विपक्षी दल एक हैं। बता दें, सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर के एनडीए में शामिल होने के बाद आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी के एनडीए में जानें की खबर तेज हो गई थी, लेकिन विपक्ष की महाबैठक के बीच जयंत चौधरी के इस ट्वीट से एनडीए में जानें की खबरों पर विराम लगता नजर आ रहा है।

विपक्ष एकजुट है- जयंत चौधरी

विपक्ष की बैठक के लिए बेंगलुरु पहुंचे आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने ट्वीट किया है। जयंत चौधरी ने ट्विटर पर फोटो साझा की, जिसमें अखिलेश यादव,जयंत चौधरी,तेजस्वी एक साथ हैं। जयंत चौधरी ने ट्वीट में लिखा-UNITED WE STAND। भाजपा के खिलाफ तैयार हुए 26 विपक्षी दलों की बैठक 17-18 जुलाई को बेंगलुरू में हो रही है। विपक्षी दलों के लिए आज रात्रिभोज का भी आयोजन किया गया है। रात्रि भोज के बाद 18 जुलाई को बैठक होगी। बैठक में कांग्रेस,सपा,रालोद,आप, JDU के नेता शामिल होंगे। इसके साथ ही अखिलेश यादव, जयंत चौधरी समेत 26 विपक्षी पार्टियां बैठक में मौजूद रहेंगी। बता दें, बीते 23 जून को पटना में विपक्ष की बैठक हुई थी।

यूपी की राजनीति में बड़ा उलटफेर

ओपी राजभर के एनडीए में शामिल होने के बाद सियासी गलियारों में एक बार फिर आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी के एनडीए में जानें की खबरें तेज हो गई थीं। बेंगलुरू मे चल रही विपक्षी दलों की बैठक के बीच जयंत चौधरी के ट्वीट ने एनडीए में जानें की खबरों को दरनिकार कर दिया है। बता दें, यूपी की राजनीति में हर चुनाव से पहले बड़ा उलटफेर देखने को मिलता है। भाजपा पर हमेशा आक्रामक रूख अपनाने वाले सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर कल ही बीजेपी के अगुवाई वाले एनडीए में शामिल हो गये हैं। ऐसे में साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले कई बड़े उलटफेर देखने को मिलेंगे।

Related Articles

Back to top button