Covid: कोरोना को लेकर एक्टिव हुई सरकार, पीएम मोदी करेंगे हाई लेवल मीटिंग

संसद सत्र के दौरान स्पीकर समेत लगभग सभी सांसद मास्क पहने नजर आए. इससे ये साफ है कि सरकार कोरोना को लेकर सतर्क है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपने आवास पर कोरोना को लेकर हाई लेवल मीटिंग करने वाले है

डिजिटल डेस्क : देश में कोरोना के नए वैरिएंट की पहचान के बाद सरकार एक्टिव मोड मे आ गई है. आज पीएम मोदी ने कोरोना को लेकर हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. चीन समेत अन्य कई देशों में कोरोना के कारण हालात बेकाबू है इस बीच भारत सरकार किसी प्रकार का कोई रिस्क लेने के मूड में नही है. आज पीएम मोदी संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान मास्क पहने नजर आए. वही उनके साथ तमाम सांसद भी मास्क में नजर आए.

आपको बता दें कि कोरोना का नया वैरिएंट भारत में भी दस्तक दे चुका है. गुजरात के वडोदरा में 4 लोगों में नया वारिएंट पाया गया है. जिसके बाद से लोगों में भय सा आ गया है. आज संसद में जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि नागरिको तमाम कोविड नियमों का पालन करना चाहिए साथ ही सार्वजिनक स्थानों पर मास्क का प्रयोग करना चाहिए. जिससे कि स्थिति को नियंत्रण में रखा जा सके. वही उन्होंने कहा कि देश में किसी को भ्रमित होने और पैनिक होने की कोई आवश्यकता नही स्थित सामान्य है.

वही आज संसद सत्र के दौरान स्पीकर समेत लगभग सभी सांसद मास्क पहने नजर आए. इससे ये साफ है कि सरकार कोरोना को लेकर सतर्क है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपने आवास पर कोरोना को लेकर हाई लेवल मीटिंग करने वाले है जिसमे कोरोना को मामलों को चर्चा होगी और आगे कोरोना से लड़ने की रणनीति तय की जाएगी.

आपको बता दें कि केंद्रीय स्वास्थय मंत्री ने कोरोना को लेकर कहा कि, “अब तक 220 करोड़ कोविड वैक्सीन शॉट दिए जा चुके हैं. पिछले कुछ दिनों से, दुनिया में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन भारत में मामले कम हो रहे हैं.” उन्होंने कहा कि हम चीन में बढ़ते कोविड मामलों और इससे होने वाली मौतों पर लगातार सख्त नजर रखे हुए हैं. देश में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों पर पहुंचने वाले यात्रियों की रैंडम आरटी-पीसीआर सैंपलिंग शुरू हो गई है.

Related Articles

Back to top button