Gyanvapi Case: 30 साल बाद फिर होगा ज्ञानवापी तहखाने में पूजा-पाठ? आज होगा बड़ा फैसला

हिन्दू पक्ष के तरफ से याचिका में कहा गया है कि वर्ष 1993 के पहले जैसे उन्हें तहखाने में नियमित पूजा-पाठ का अधिकार वापस कर दिया जाए।

डिजिटल डेस्क- ASI के सर्वे रिपोर्ट जारी करने के बाद ज्ञानवापी मामला अब और गर्माता जा रहा है। हिन्दू पक्ष के तरफ से एक के बाद एक लगातार डाली गई याचिकाओं ने सियासी गलियारे में भी खलबली मचा दी है। इस पूरे मामले में अब कोर्ट में एक और याचिका दाखिल की गई है।

जिला जज की अदालत में दिया था प्रार्थना पत्र

अपनी इस याचिका में हिन्दू वादी ने व्यास जी के तहखाने में पूजा-पाठ करने की इजाजत मांगी है। खबर है कि मंगलवार यानी 30 जनवरी को जिला जज की अदालत में सुनवाई होगी। इस पूरे मामले पर कल जिला जज की अदालत में प्रार्थना पत्र दिया गया था।

1993 के पहले नियमित तहखाने में होता था पूजा-पाठ

बता दें, हिन्दू पक्ष के तरफ से जो याचिका डाली गई है उसमे कहा गया है कि वर्ष 1993 के पहले से वहां सोमनाथ व्यास का परिवार पूजा पाठ करता था ठीक उसी तरह उन्हें तहखाने में नियमित पूजा-पाठ का अधिकार वापस कर दिया जाए। गौरतलब है कि इससे पहले जिला जज के आदेश के बाद बीते 17 जनवरी को प्रसाशन ने तहखाने को अपना कब्जे में ले लिया था। यानी तहखाने के देख-रेख की पूरी जिम्मेदारी डीएम को सौंप दी गई थी।

Related Articles

Back to top button