कराने गए थे जीभ का ऑपरेशन डॉक्टर ने कर दिया खतना, डिप्टी सीएम ने दिए जांच के आदेश

बरेली सीएमओ से 24 घंटे में मामले की जाँच रिपोर्ट तलब की है। जाँच में किसी भी तरह की शिथिलता न बरतने की हिदायत दी है।

बरेली में एक छोटे बच्चे को बोलने में दिक्कत हो रही है। वह तुतलाकर बोलता है। डॉक्टरों ने जाँच के बाद बच्चे की जीभ का ऑपरेशन करने की सलाह दी थी। परिजन बच्चे को लेकर शहर के एम खान अस्पताल लेकर पहुँचे। परिजनों का आरोप है कि यहां डॉक्टर ने बच्चे को भर्ती कर लिया। जीभ के बजाए डॉक्टर ने बच्चे का खतना कर दिया। माता-पिता ने डॉक्टर पर कार्यवाही की माँग की। आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन समझौते का दवाब डाल रहे हैं।

बरेली में बच्चे की जीभ का ऑपरेशन करने के बजाए डॉक्टर ने खतना करने के आरोप की शिकायत के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मामले की जाँच के आदेश दिये हैं। बरेली सीएमओ से 24 घंटे में मामले की जाँच रिपोर्ट तलब की है। जाँच में किसी भी तरह की शिथिलता न बरतने की हिदायत दी है। जांच में सत्यता पाए जाने पर अस्पताल को सील करने के निर्देश दिये हैं।

शिकायत का डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लिया। बरेली मुख्यचिकित्साधिकारी बरेली को तत्काल अपर मुख्य चिकित्साधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर भेज पूरे प्रकरण की जांच कराने के आदेश दिए साथ ही आरोप में सच्चाई पाए जाने पर रजिस्ट्रेशन अस्पताल का रद्द करने के साथ जिलाधिकारी से समन्वय कर उक्त अस्पताल को सील कराने,दोषी अस्पताल प्रबंधन एवं सबंधित चिकित्सक के विरुद्ध एफआईआर कराने के आदेश जारी किए हैं।

Related Articles

Back to top button