श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में HC में सुनवाई, कृष्णकूप की पूजा के अधिकार पर आ सकता है फैसला

इलाहाबाद हाईकोर्ट में भी आज 2 बजे सुनवाई होगी.कृष्णकूप की पूजा के अधिकार पर फैसला आ सकता है.

प्रयागराज- श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह का मामला एक बार फिर से सुर्खियों में है. इलाहाबाद हाईकोर्ट में भी आज 2 बजे सुनवाई होगी.कृष्णकूप की पूजा के अधिकार पर फैसला आ सकता है.दरअसल,मथुरा कोर्ट में दाखिल 18 मामलों में एक साथ कोर्ट में सुनवाई चल रही है.

श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस पर सिविल वाद की पोषणीयता के बाद यूपी के इलाहाबाद हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही है.जिसमें आज कोर्ट में शाही ईदगाह कमेटी के वकीलों की ओर से पक्ष रखा जाएगा.बता दें कि जस्टिस मयंक कुमार जैन की सिंगल बेंच मामले में सुनवाई चल रही है.

हिरासत में लिए गए 3 लोग

मथुरा में कृष्ण कूप की पूजा करने जा रहे 3 लोग हिरासत में लिए गए.श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष हिरासत में है.ये तीनों लोग पूजा करने जा रहे थे.दिनेश शर्मा समेत 3 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लियाईदगाह मस्जिद की गली से पुलिस ने हिरासत में लिया.ईदगाह मस्जिद की सीढ़ियों में कृष्णकूप का दावा किया.

आज 2 बजे की सुनवाई में इस मामले में आगे क्या अपडेट आता है. ये देखने वाली बात होगी.

Related Articles

Back to top button