उत्तराखंड में अगले चार दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी, लोगों से यात्रा टालने की अपील

अगले चार दिन भारी से भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया. नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंहनगर के लिए रेड और बाकी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

देहरादून– मैदान इलाकों के साथ-साथ पहाड़ी इलाकों में भी भारी बारिश का कहर जारी है. कहीं पर सड़कें टूट रही है.तो कहीं पर बारिश की वजह से रास्ते बंद हो गए है. पहाड़ों में सैलाब का मंजर दिखाई दे रहा है.कहीं पर गाड़ियां डूब रहीं है तो कहीं पर मवेशी…

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले चार दिन भारी से भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया. नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंहनगर के लिए रेड और बाकी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. दूसरी ओर, गुरुवार को भी कई जिलों में भारी और मध्यम बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि कुमाऊं के साथ ही चमोली, पौड़ी समेत कई जिलों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

14, 15, 16, 17 जुलाई को प्रदेशभर में भारी बारिश की आशंका है.18 से करीब एक सप्ताह तक बारिश से राहत रहेगी. इसी के साथ लोगों से अपील है कि वे खराब मौसम में यात्रा टालें और सुरक्षित स्थानों पर रहें. इस दौरान नदियों में उफान या रास्ते बंद हो सकते हैं.

Related Articles

Back to top button