देश भर में मनाया जा रहा है हिंदी पत्रकारिता दिवस, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी मीडिया को बधाई

30 मई को देश भर में विश्व पत्रकारिता दिवस मनाया जाता है। हिंदी भाषा का पहला अख़बार कोलकाता से साप्ताहिक पत्रिका के रूप में आज ही के दिन साल 1826 में हुई थी। इसके संपादक पंडित जुगल किशोर शुक्ल है जो पेशे से एक वकील थे। इनका जन्म कानपुर में हुआ था। इस अख़बार का नाम ‘ उदन्त मार्तण्ड है ‘. ये अख़बार 8 पेज का होता था जो प्रत्येक मंगलवार को निकलता था। ‘उदन्त मार्दंड ‘ के पहले अंक की 500 प्रतियां ही छपी गयी थी। हलांकि शुरुवात में अख़बार को ज्यादा पाठक नहीं मिले थे। आर्थिक तंगी के चलते ‘ उदन्त मार्तण्ड ‘ को बंद करना पड़ा। और 4 दिसंबर 1826 में यह अख़बार बंद हो गया।

प्रधानमत्री ने दी बधाई

आशियाना शिखर सम्मलेन से लौटकर प्रधानमंत्री ने कहा की , ‘ एक स्वतंत्र प्रेस एक जीवंत लोकतंत्र की आधारशिला है। हम सभी प्रकारों में प्रेस और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कायम रखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

Koo App
भारतीय लोकतंत्र, समाज एवं राष्ट्र के सजग प्रहरी के रूप में अपना योगदान दे रहे सभी पत्रकार बंधुओं को हिंदी पत्रकारिता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आज के ही दिन शुरू हुआ था हिंदी के प्रथम समाचार पत्र “उदन्त मार्तण्ड” का सफर, जिसने आगे चलकर भारतीय पत्रकारिता की नींव रखीं। #HindiJournalismDay_2022 Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) 30 May 2022

Related Articles

Back to top button