
REPORT:- VIPIN SOLANKI
Desk: बागपत जनपद के छपरोली मेन बाजार में 4 दिन पूर्व कपड़ा व्यापारी के साथ दुकान में बंधक बनाकर लूट के मामले में छपरौली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है जिसमें लूट के मास्टरमाइंड शातिर बदमाश अतुल जैन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
दरअसल आपको बता दें बागपत जनपद के छपरोली के मेन बाजार में कपड़ा व्यापारी प्रकाश जैन को रात्रि 9बजे दुकान में बंधक बनाकर तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर 25हजारकी लूट की थी जिसकी गूंज लखनऊ तक पहुंची और बागपत पुलिस को बदमाशों को पकड़ने के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई लेकिन आज जनपद की छपरौली पुलिस ने लूट के मास्टरमाइंड अतुल जैन को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया अतुल जैन के पास एक तमंचा और मोटरसाइकिल बरामद की गई अतुल जैन से पूछताछ पर पता लगा की। जिस वक्त कपड़ा व्यापारी को बंधक बनाकर लूट की गई थी।
अतुल जैन वहां पर मौजूद नहीं था लूट की वारदात अतुल के साथियों सावन और अर्जुन से पूरी वारदात को अंजाम दिया था। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अतुल जैन के साथी के साथ बात हुई और बाहर जाने की बात की है। आज छपरौली पुलिस बड़ी कामयाबी हाथ लगी जिसमें लूट के मास्टरमाइंड शातिर बदमाश अतुल जैन को गिरफ्तार किया गया। जिसमें लूट की वारदात का खुलासा किया गया बागपत एसपी नीरज कुमार ने लूट की वारदात में बदमाशों को पकड़ने के लिए दो टीमों को गठित किया गया है जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।